West Bengal
कोरोना : राज्यपाल ने सीएम से किया बचाव संबंधी तैयारियों से अवगत कराने का अनुरोध
कोरोना : राज्यपाल ने सीएम से किया बचाव संबंधी तैयारियों से अवगत कराने का अनुरोध
कोलकाता, 17 मार्च। पूरी दुनिया में तेजी से फैलते जा रहे कोरोना वायरस को लेकर राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को राज्य सरकार पर वायरस से बचाव संबंधित तैयारियों की जानकारी साझा करने की अपील की है। उन्होंने एक चिट्ठी मुख्यमंत्री को लिखी है जिसमें इस आपातकालीन परिस्थिति में राज्य सरकार द्वारा की जा रही तैयारियों के बारे में अवगत कराने का अनुरोध किया गया है।
मंगलवार को राज्यपाल ने यह चिट्ठी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर साझा करते हुए लिखा है कि,” मैंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से अपील की है कि राज्य में कोरोना वायरस रोकथाम से बचाव के लिए की जाने वाली तैयारियों से मुझे भी अवगत कराएं। इसके साथ ही परामर्श के मुताबिक लोगों से बचाव के लिए काम करने की अपील भी की है।”
मुख्यमंत्री को लिखी चिट्ठी में राज्यपाल ने कहा है, “मीडिया रिपोर्ट से पता चला कि कोरोना वायरस के प्रकोप से निपटने के लिए सरकार ने 200 करोड रुपये का आर्थिक कोष तैयार किया है। कुछ एहतियाती उपाय भी तौर पर किए गए हैं ताकि कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम सुनिश्चित की जा सके। ऐसी स्थिति में बचाव के लिए जागरूकता फैलाना एक मूलभूत पहलू है। यह एक ऐसा अवसर है जब सभी के लिये दायित्वों के साथ तालमेल बना कर एक साथ काम करने का माहौल बनाने की जरूरत होती है। मुझे यकीन है कि स्वास्थ्य क्षेत्र में सभी हित धारकों के साथ-साथ गैर सरकारी संगठन भी पूर्ण रूप से सहयोग के लिए आगे आ रहे हैं। उपरोक्त स्थिति में वायरस से बचाव संबंधित तैयारियों और उपायों की जानकारी मुझसे साझा की जाए।